बॉलीवुड में टिके रहने के लिए नायिकाएँ आमतौर पर स्टार नायकों के साथ काम करती हैं, क्योंकि इन नायकों की फिल्म हिट रहने की संभावना अधिक होती है। पता नहीं क्यों मल्लिका के साथ बॉलीवुड के बड़े स्टार काम करना पसंद नही करते। मल्लिका को कुछ फिल्में ए-ग्रेड के नायकों के साथ मिली भी थीं, लेकिन उन नायकों ने मल्लिका का नाम सुनते ही उन्हें फिल्म से बाहर करवा दिया। मल्लिका को लगता है ये तथाकथित बड़े नायक उनसे डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म में मल्लिका छा जाएँगी। अब इसे मल्लिका का अति आत्मविश्वास कहा जाए या खिसियाहट।
और भी पढ़ें : |