धर्मेन्द्र
WD |
पंजाब के छोटे-से गांव से गबरू धर्मेन्द्र को फिल्मों के प्रति जुनून मुंबई खींच लाया। मुंबई में धर्मेन्द्र ने लंबा स्ट्रगल किया और बॉलीवुड में लंबी इनिंग खेली। सत्यकाम, अनुपमा, चुपके-चुपके जैसी बेहतरीन फिल्म करने के बाद धर्मेन्द्र ने बदलते समय को देख एक्शन फिल्मों को चुना और अपनी धाक जमाई। टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के दस हैंडसम पुरुषों में चुना और उनकी तंदुरुस्ती देख दिलीप कुमार ने एक बार कहा था कि वे अगले जन्म में धर्मेन्द्र जैसे हैंडसम दिखना चाहेंगे। अपनी अदाकारी और विनम्रता के कारण इस धर्मेन्द्र ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।