शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. In Bihar, more than 52 thousand voters chose the postal ballot
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (19:29 IST)

Bihar Election : पहले चरण में 52 हजार मतदाताओं ने चुना पोस्टल बैलट का विकल्प

Bihar Election : पहले चरण में 52 हजार मतदाताओं ने चुना पोस्टल बैलट का विकल्प - In Bihar, more than 52 thousand voters chose the postal ballot
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए 52 हजार से भी अधिक मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के विकल्प को चुना है।

आयोग के अनुसार इस विकल्प का इस्तेमाल करने वालों में वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग श्रेणी के मतदाता हैं।
निर्वाचन अधिकारी इन सभी मतदाताओं को पहले से निर्धारित तिथि पर पोस्टल बैलट देंगे और बाकायदा इसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। यह पहला मौका है जब बिहार चुनाव में दोनों श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलट दिए जा रहे हैं।

पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर के अधिकारी अब तक चार लाख मतदाताओं से इस बारे में जानकारी ले चुके हैं। पोस्टल बैलट का विकल्प नहीं चुनने वाले मतदाता मतदान के दिन बूथ में जाकर मत डाल सकते हैं।

बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में कराने की घोषणा गत 25 सितंबर को की गई थी। पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 अक्टूबर को मत डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने यह प्रावधान किया है कि बूथ स्तर के अधिकारी वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उन्हें फार्म-12 डी देंगे।
मतदाता पोस्टल बैलट के विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं और यदि वे चाहें तो बूथ पर जाकर भी मतदान के दिन वोट डाल सकते हैं। दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए भी यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिनेश गुर्जर बने एमपी कांग्रेस के ‘अय्यर’,कहा नंगे-भूखे परिवार से हैं शिवराज