बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. Shivraj Singh Chauhan, Bhopal news, Madhya Pradesh government
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2017 (23:13 IST)

शिवराज ने किया वर्ष 2017 कैलेंडर का विमोचन

शिवराज ने किया वर्ष 2017 कैलेंडर का विमोचन - Shivraj Singh Chauhan, Bhopal news, Madhya Pradesh government
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2017 के कैलेंडर एवं डायरी का मंत्रालय में विमोचन किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कैलेंडर में जीवनदायिनी मां नर्मदा की महिमा एवं प्रदेश की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की छटाओं के आकर्षक छायाचित्र शामिल किए गए हैं। इस अवसर पर चौहान ने कैलेंडर के आकल्पन की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विविधताओं से सम्पन्न है। 
 
कैलेंडर में मां नर्मदा के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों, अमरकंटक सहित अन्य स्थलों के आकर्षक छायाचित्र शामिल किए गए हैं। साथ ही सिंहस्थ के महत्वपूर्ण दृश्य, रमणीय पर्यटक स्थल और वन्य-प्राणियों के चित्र भी संकलित किए गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साल 2016 : मध्यप्रदेश में 89 बाघों की मौत...