• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. Bhopal: Man murders live-in partner, buries body in concrete
Written By
Last Updated :भोपाल , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (12:58 IST)

लिव इन पार्टनर की हत्या, चबूतरा बनाकर घर में ही दफनाई लाश

लिव इन पार्टनर की हत्या, चबूतरा बनाकर घर में ही दफनाई लाश - Bhopal: Man murders live-in partner, buries body in concrete
भोपाल। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने लिव इन रिलेशन में रह रही एक लड़की की हत्या कर दी। इसके बाद उसने घर में ही चबूतरा बनाकर लाश को उसमें दफना दिया।
 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगभग सात घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद उदयन ने आकांक्षा की हत्या करना और उसके बाद उसे अपने ही बेडरूम में एक सीमेंट का चबूतरा बना कर उसमें दफनाना स्वीकार कर लिया।
 
बताया जा रहा है कि आईआईटी, दिल्ली से पास उदयन के पिता भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उसकी मां छत्तीसगढ पुलिस में उपपुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत होकर अब अमेरिका में रह रही हैं। बेरोजगार होने के बावजूद रईसी दिखाने का शौकीन उदयन यहां अकेला रहता था। पुलिस को उसके घर से दो महंगी कारें भी बरामद हुई हैं।
 
पुलिस के मुताबिक उदयन ने पुलिस को बताया कि उसकी आंकाक्षा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। उसने जून में आकांक्षा को भोपाल बुलाया और दोनों उसके मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दिसंबर में चरित्र संदेह को लेकर उसने आपसी विवाद के बाद आकांक्षा की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक बड़े लोहे के संदूक में बंद किया और उस संदूक के चारों ओर शुद्ध सीमेंट से एक बेहद मजबूत चबूतरा बना दिया। उदयन इसी चबूतरे पर बिस्तर डाल कर सोता भी था।
 
पुलिस ने उदयन के हवाले से बताया कि वह आकांक्षा के परिजन का फोन आने पर उसे काट कर उनसे व्हाट्सऐप चैट करता था, ताकि परिजन को शक न हो। हालांकि आकांक्षा के परिजन का दावा है कि उनकी आंकाक्षा से जुलाई-अगस्त के बाद से बात नहीं हुई है, ऐसे में पुलिस को संदेह है कि संभवत: आकांक्षा की हत्या दिसंबर के पहले ही की जा चुकी थी।
 
आरोपी की निशानदेही पर कल बांकुरा और गोविंदपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद देर रात चबूतरा तोड़ कर उसमें से शव बरामद किया।
अगले पन्ने पर... आरोपी ने इसलिए ले ली जान...

पुलिस पुछताछ में अपना जुर्म स्वीकारते हुए आरोपी ने बताया कि आरोपी का महिला से झगड़ा हो गया। इस पर दोनों ने एक-दूसरे की पिटाई कर दी। मेरे सिर पर जूनून सा छा गया। मैंने उसका गला पकड़ लिया। वह छटपटा रही था। अचानक उसकी सांस थम गई। 
 
आरोपी ने कहा कि अब लाश को ठिकाने लगाना था। अगर उसे बाहर ले जाता तो सबको पता चल जाता। अत: लाश को चबूतरा बनाकर घर में ही दफन करने का फैसला किया। 

आरोपी की निशानदेही पर कल बांकुरा और गोविंदपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद देर रात चबूतरा तोड़ कर उसमें से शव बरामद किया।