• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

रूखी त्‍वचा का रखें खास खयाल

स्वास्थ्य
ND
सर्दि‍याँ अब खत्‍म होने को हैं और हल्‍की गर्मी ने आपके चेहरे पर दस्‍तक दे ही दी होगी। मौसम कोई भी त्‍वचा की देखभाल हर मौसम में जरूरी है। खासकर तब जब त्‍वचा रूखी हो।

रूखी त्‍वचा के लि‍ए कुछ नुस्‍खे -
सूखी त्वचा की देखभाल के लिए बादाम का पेस्ट सबसे मुफीद माना जाता है। दस बादाम का पेस्ट बनाएँ और उसमें दो चम्मच शहद डालें। इससे चेहरे का 5-7 मिनट तक मसाज करें, चेहरा कुनकुने पानी से धोएँ। थपथपाकर सुखा लें।

सूखी त्वचा के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और एक चम्मच जोजोबा ऑइल मिला लें। इसे चेहरे और गरदन पर लगाएँ। 10 मिनट तक रहने दें फिर खूब सारे गुनगुने पानी से धो लें। तैलीय और मिश्रित त्वचा पर दो चम्मच गुलाब जल में दो बूँदे स्ट्राबेरी ऑइल की मिला दें।

साथ में फ्रेश ऑरेंज ऑइल भी मिलाएँ। चेहरे और गरदन पर 10 मिनट के लिए रखें फिर धो लें।