सफर में मेकअप किट हमेशा साथ रखें, जिसमें सौंदर्य का आवश्यक सामान हो, मसलन लिपस्टिक, आईब्रो पेंसिल, टेलकम पाउडर, हेयरपिन, स्किन टोनर तथा टिशू पेपर, बिंदी, कंघा, कंडीशनर, क्लीजिंग मिल्क, माइश्चराइजर आदि। सफर में बालों को खुला रखने की बजाए जूड़ा बना लें या चोटी कर लें। यदि बाल छोटे हो तो पोनीटेल भी बना सकती हैं। मौसम के अनुरूप त्वचा की रक्षा के लिए सनस्क्रीन, कोल्डक्रीम, एंस्ट्रिजेंटलोशन का इस्तेमाल करें। गर्मी में तेलीय ग्रंथियाँ अधिक सक्रिय हो जाती है, इसलिए सफर के दौरान चेहरा साबुन से धो लेना चाहिए। चेहरे परफाउंडेशन की बजाय सन ब्लाक का इस्तेमाल करें। यदि सफर लंबा हो तो मेकअप बदलने की जरूरी पड़ सकती है। ऐसे में मेकअप निकालने के लिए बेबी ऑइल ठीक रहता है।