• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

कुछ स्‍कि‍न केयर टि‍प्‍स

स्किन केयर टिप्स पिपल
ND
तैलीय त्वचा की साफ-सफाई के लिए आपको हल्के क्लीन्जर की जरूरत है ताकि मृत त्वचा और धूल-मिट्टी साफ की जा सके। पके हुए पपीते का गूदा भी क्लीन्जर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

रात को सोते समय हाथों पर ग्‍लि‍सरीन गुलाब जल और नीबू का रस मि‍लाकर अच्‍छी तरह मालि‍श करें और सवेरे गुनगुने पानी से हाथ धो लें। इससे हाथ मुलायम बने रहेंगे।

घर के काम करने के बाद हर बार हाथों की अच्‍छी तरह सफाई करें। जिस तरह गर्मियों के मौसम में त्चचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है उसी तरह बारिश में भी जरूरत होती है।

बारिश का पानी सूखी त्वचा से रहा सहा तेल भी खींच लेता है, इसी तरह तैलीय त्वचा को अतिरिक्त तरीके से पानी से भर भी सकता है।

होता यह है कि बारिश में चेहरा बार-बार भीगता है और सुखाया जाता है। इस प्रक्रिया में त्वचा की नमी के साथ तेल भी निकल जाता है। यही वजह है कि बारिश में त्वचा पर खुजली होती है। ऐसे में पानी रहित मॉइस्चराइजर का प्रयोग करना फायदेमंद होता है।