नवरात्रि में अपनाएं ये काम के Waterproof Makeup Tips, गरबे में रातभर टिका रहेगा makeup
गरबे की मस्ती के बीच भूल जाइए गर्मी और पसीने की टेंशन, इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो
waterproof makeup in festive season
How to do waterproof makeup in festive season : नवरात्रि में गरबा और डांडिया का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। लड़कियां तो बहुत पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देती हैं साथ ही गरबा नाईट में खूबसूरत ऑउटफिट और मेकअप को लेकर सभी एकदम perfect दिखना चाहतीं हैं। इसलिए इस नवरात्रि और गरबा की मस्ती के बीच, गर्मी और पसीने की टेंशन को भगाने का सबसे बेहतर उपाय है waterproof makeup करना। इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन मेकअप टिप्स दी हुई हैं जिनकी मदद से न सिर्फ आपके चेहरे का पसीना कंट्रोल होगा बल्कि आपके चेहरा ग्लो भी करेगा।
1. स्किन को हाइड्रेट करें
सबसे पहले आपकी स्किन को moisture-free बनाइए। इसके लिए आप अच्छे से अपना फेस धोएं। आप चाहें तोह बर्फ से भी आप अपने फेस की मसाज कर सकते हैं। आपकी त्वचा पर मेकअप लंबे वक्त तक टिका रखने के लिए, 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर बर्फ से हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज के बाद हल्के हाथों से चेहरे को पोंछ ले।
2. प्राइमर जरुर लगाएं
अगर मौसम चिपचिपा है और आप का मेकअप स्किन पर टिका रहे, इसके लिए चेहरे पर प्राइमर लगाना बिलकुल ना भूलें। आंखों के पास तो प्राइमर जरुर ही लगाएं क्योंकि इससे काजल और लाइनर नहीं फैलेगा।
3. मैट बेस्ड प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
लिक्विड फाउंडेशन बहुत अधिक लंबे वक्त तक नहीं दिखते हैं। वह पानी लगते ही आपकी स्किन से धुल जाते हैं। इसलिए मैट बेस्ड प्रोडक्ट्स आपके चेहरे का तेल सोख लेते हैं जिससे चेहरा साफ और चमकदार लगता है।
4. वॉटर प्रूफ आई लाइनर और काजल
याद रखें कि हमेशा smudge proof और water proof आई लाइनर ही अपनी आंखों पर लगाएं। काजल में आप जेल लाइनर ले सकती हैं, ये लंबे समय तक चलते हैं। इससे काजल और लाइनर के मिटने का दर नहीं रहेगा।
5. मेकअप स्प्रे
वैसे तो मेकअप स्प्रे का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन गरबा करते वक्त, अपने चेहरे पर मेकअप न मिटने देने के लिए मेकअप के बाद, मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपका मेकअप आपकी स्किन पर लंबे समय तक टिका रहेगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।