रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Microblading Treatment how to make your eyebrows look thin
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:01 IST)

क्या है microblading treatment? जानिए कैसे बदल देता है ये आपके चेहरे का लुक

समझिए कैसे देता है माइक्रोब्लैडिंग ट्रीटमेंट आपकी आइब्रो को एक परफेक्ट शेप

Microblading Treatment
Microblading Treatment
What is Microblading Treatment : आंखों की तरह आपकी आइब्रो भी आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। अधिकांश महिलाएं सुंदर दिखने के लिए अक्सर ब्यूटी पार्लर जाकर अपने आइब्रो सेट करवाती हैं। वहीं जिन लोगों को प्लकिंग पसंद नहीं, वे एक नई तकनीक 'माइक्रोब्लेडिंग' से आइब्रो बनवा सकती हैं। खास बात ये है कि इसमें थ्रेडिंग जितना दर्द नहीं होता। माइक्रोब्लैडिंग ट्रीटमेंट एक ऐसी प्रकिया है जिससे उन महिलाओं को काफी फायदा मिलता हैं, जिनके आइब्रो हेयर्स काफी कम हो या पतले हो।
 
क्या है माइक्रोब्लैडिंग ट्रीटमेंट?
माइक्रोब्लैडिंग एक सेमी-परमानेंट टैटू तकनीक है, जिसका उपयोग आइब्रो को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है। माइक्रोब्लैडिंग के समय आइब्रो के बाल से मिलते रंगों को एक मशीन की मदद से स्किन के अंदर इम्प्लांट कर दिया जाता है। इस तकनीक से आइब्रो को सुंदर आकार के साथ-साथ अपने पंसद का रंग भी दिया जा सकता है। जिससे आपकी आइब्रो घनी और सुंदर दिख सके। वैसे ये एक तरह का टैटू ही है, लेकिन फिर भी ये उससे थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें इस्तेमाल की जाने वाली इंक स्किन में गहराई से प्रवेश नहीं करती। 
 
2-3 दिनों में रिजल्ट
ट्रीटमेंट के परिणाम दो से तीन दिन के अंदर दिखाई देने लगता है और आपकी आईब्रो हैवी नजर आने लगती है। इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद हर छह महीने के बाद एक बार टचअप कराने की जरुरत पड़ती है।
 
क्या इसमें दर्द होता है?
वैसे तो ये आपकी स्किन टाइप पर डिपेंड करता है लेकिन इस प्रक्रिया में थोड़ा दर्द तो होता है लेकिन उतना ही जितना कि थ्रेडिंग या वैक्स करवाने में होता है। आपको इस ट्रीटमेंट के दौरान तेजी से ब्लेड चलने की आवाज तो आएगी लेकिन उस हिसाब से उतना दर्द नहीं होता है। 
ALSO READ: फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए करेें 'No-Makeup' makeup look, फॉलो करें ये आसान टिप्स