शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Valentine Day n Beauty
Written By

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर सिल्की व शाइनी बालों से बढ़ाएं अपनी ब्यूटी, पढ़ें 4 टिप्स

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर सिल्की व शाइनी बालों से बढ़ाएं अपनी ब्यूटी, पढ़ें 4 टिप्स - Valentine Day n Beauty
Hair Care
 
बालों का स्वस्थ होना, सिल्की व शाइनी होना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन इसके लिए बालों की सही देखभाल भी जरूरी है। पर समय की कमी के कारण हम खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाते और इसका नतीजा होता है रूखे व बेजान बाल जिस पर कोई भी हेयर स्टाइल सूट नहीं करती।
 
लेकिन यदि मौका कुछ स्पेशल हो तो इसे नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी। जी हां, मोहतरमा हम बात कर रहे हैं आपके स्पेशल डे की यानी कि वेलेंनटाइन डे की। इस खास अवसर पर आप भी तो खास व स्पेशल दिखना पसंद करती हैं और आपके लुक में सबसे अहम रोल होता है आपके बालों का जिसका सिल्की व शाइनी होना आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करता है।
 
तो इस वेलेंटाइन डे पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं खूबसूरत सिल्की व शाइनी हेयर। हम बात कर रहे हैं घरेलू हेयर स्पा की।
 
तो आइए जानते हैं घर में आप कैसे हेयर स्पा कर सकती हैं? 
 
1. सबसे पहले आप अपने बालों पर हल्के गर्म ऑइल से मसाज करें जिससे कि आपके बालों को पोषण मिलेगा और आपके बालों में रूखापन भी खत्म होगा।
 
2. इसके बाद आप अपने बालों में स्टीम लें। यह प्रक्रिया आपके बालों की जड़ों के अंदर तक पोषण पहुंचाने में मदद करेगी। अब आपका सवाल यह होगा कि घर में कैसे स्टीम ली जा सकती है? तो हम आपके बताते हैं कि इसके लिए आपको पानी गर्म करना है। अब इस गर्म पानी में तौलिया डुबा लीजिए और इसे अपने बालों में लपेट लीजिए। इस प्रक्रिया को आपको 2 से 3 बार दोहराना है।
 
3. इसके बाद कंडीशनर और नारियल तेल को आपस में मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे बालों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 
 
4. अगली स्टेप है शैम्पू। आपको इसके बाद अपने बालों में शैम्पू करना है और फिर इसके बाद अपने बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें
फ्रिज में रखें आलू खाने से हो सकते हैं कैंसर के शि‍कार, आप भी पढ़ें