बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. beauty tips in Hindi
Written By

इन आसान टिप्स से पाएं खूबसूरत और निखरी त्वचा

स्किन केयर टिप्स
यदि आपको ऐसा लगता है कि चीनी केवल खाने-पीने के पदार्थ में इस्तेमाल होती है तो अब आप अपनी सोच बदल सकते हैं, क्योंकि यह केवल आपके मुंह में मिठास ही नहीं घोलती है, बल्कि आपकी त्वचा की खूबसूरती को निखारने का भी काम करती है। आइए जानते हैं कि कैसे चीनी का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा निखार सकते हैं....  
 
1. चेहरे से मृत त्वचा हटाने के लिए आप चीनी का उपयोग कर सकते हैं। थोड़ी सी चीनी में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं और अब इस मिश्रण को हल्के हाथ से चेहरे या अन्य जगह जहां पर डेड स्कीन हो, वहां पर मसाज करें।  
 
2. यदि आपको चेहरे पर ग्लो लाना है तो आप थोड़ी सी चीनी में कॉफी पॉवडर मिलाएं। अब इससे चेहरे की मसाज करें।  
 
3. यदि आपको शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स या निशान हैं तब आप चीनी में थोड़ा शहद, कॉफी व बादाम का तेल मिलाकर लेप बना लें। अब इस लेप को निशान वाली जगह पर लगाएं।  
 
4. चीनी से घर पर ही वैक्स तैयार किया जा सकता है। चीनी में नींबू का रस मिलाकर गर्म करें। अब इसे हल्का गुनगुना हो जाने पर शरीर के उन हिस्सों पर लगा लें जहां अनचाहे बाल हों। अब त्वचा पर लगे इस वैक्स को पट्ट‍ियों से खिंच दें। इससे अनचाहे बाल भी साथ में निकल जाएंगे।
 
5. चीनी से होंठ को गुलाबी बना सकते हैं। पिसी हुई शक्कर में नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर होंठों पर हल्के हाथ से स्क्रब करें।
ये भी पढ़ें
Health Tips : सौंफ का पानी सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानिए लाभ