शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Tips For Natural Pink Lips
Written By

खिल उठेगा होंठों का रंग, काले होंठ बनेंगे गुलाबी

खिल उठेगा होंठों का रंग, काले होंठ बनेंगे गुलाबी - Tips For Natural Pink Lips
नर्म, मुलायम और गुलाबी होंठ आप के चेहरे का आकर्षण बढ़ा देते हैं। लेकिन होंठों की यह सुंदरता धीरे-धीरे कालेपन की पीछे कब छुप जाती है, हमें पता ही नहीं चलता। हममें से कई लोग होंठों के कालेपन से परेशान होते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए शायद उपाय भी करते होंगे। हम बता रहे हैं होंठों के कालेपन का कारण और उसे कम करने के आसान उपाय। 
 
हमारे होंठ चेहरे का बेहद कोमल और खूबसूरत अंग है। इसमें तैलीय ग्रंथि‍यां नहीं होती, इसलिए इसे निरंतर नमी की आवश्यकता होती है। नमी के अभाव में होंठों का सूखना और फटना जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
 
इसके अलावा मृत कोशि‍काओं का एकत्र होना, सौंदर्य प्रसाधनों के केमिकल, सूर्य की पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से होंठों का रंग काला होने लगता है। इससे बचने के लिए आपको कालापपन दूर करने के उपाय आजमाने के अलावा कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी है। जैसे - 
 
1 दिनभर में लगभग आठ से दस गिलास पानी पीना। इससे होंठों की नमी बनी रहेगी और होंठों का सूखना व फटना भी बंद हो जाएगा।
 
2 घर से बाहर निकलते समय होंठों पर लिप बाम या फिर अन्य लिप केअर उत्पाद लगाकर निकलें जो कम से कम एसपीएफ 15 के साथ हो।
 
3 समय-समय पर होंठों की सफाई पर ध्यान दें और होंठों को सूखा न रहने दें। कुछ न कुछ जरूर लगाकर रखें।
आगे पढ़ि‍ए, कालापन दूर करने का बेहतरीन उपाय...


होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप इस बेहतरीन उपाय को आजमा सकते हैं। यह आपके होंठों के रंग को हल्का करके उन्हें कोमल और गुलाबी बनाए रखने में बेहद सहायक होगा। बस आपको इस उपाय को आजमाना है सोने से पहले कभी भी, और कुछ ही दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम आपके सामने होंगे। 
 
इस उपाय के लिए आपको चाहिए - 1 शहद 2 ब्राउन शुगर 3 नींबू । इन तीनों का मिश्रण आपको बेहतरीन परिणाम देगा।
 
1  सबसे पहले आपको 1 चम्मच शहद लेना है।
2  इसके बाद इसमें ब्राउन शुगर को मिलाकर कुछ देर तक मिक्स करना है, जब तक यह हल्का सा पिघल न जाए।
3  अब आधा नींबू लेकर इस मिश्रण में निचोड़ें और अच्छी तरह से मिलाएं। 
4  इस मिश्रण से अपने होंठों पर हल्के-हल्के मसाज करें और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।
5  अंत में होंठों पर बादाम का तेल लगाएं और यूंही छोड़ दें।
 
यह तरीका आपको कुछ दिनों तक प्रतिदिन अपनाना होगा। इससे न केवल आपके होंठों पर जमी मृत त्वचा की परतें दूर होंगी, बल्कि होंठ एकदम नर्म हो जाएंगे। इस प्रयोग को करने से कुछ ही दिनों में आपके होठों का रंग हल्का होने लगेगा और पुरानी रंगत वापस लौट आएगी।