शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home made face mask
Written By

शादी में ब्यू‍टीफूल दिखना है तो दुल्हन अपनाए ये खास उपाय

शादी में ब्यू‍टीफूल दिखना है तो दुल्हन अपनाए ये खास उपाय - home made face mask
शादी हर लड़की के जीवन का खास पल होता है जिसकी तैयारी पूरी जोरों-शोरों के साथ की जाती है और इस दिन हर लड़की चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत नजर आए ताकि सबकी निगाहें सिर्फ उस पर टिकी रह जाए। लेकिन इसके लिए उन्हें क्या करना चाहिए, यही चिंता हर दुल्हनिया को होती है कि ऐसी क्या देखभाल करें जिससे कि उनका निखार शादी के बाद भी बना रहे।

प्री ब्राइडल का असर कुछ समय तक ही नजर आता है और वैसे भी शादी के बाद बार-बार तो पार्लर जाना संभव हो नहीं पाता। वैसे ऐसे बहुत सारे ब्यूटी पैकेजेस होते हैं, जो होने वाली दुल्हनें शादी से पहले लेती हैं।

यह आपकी त्वचा पर टेम्परेरी असर तो डाल ही देते हैं। लेकिन इन सबका टेम्परेरी असर होता है। यदि आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर ग्लो बना रहे और आप शादी के बाद भी इतनी ही खूबसूरत लगें, तो इस खास उबटन को आपको जरुर अपने ब्यूटी केयर में शामिल करना चाहिए।
 
उड़द की दाल और बादाम का फैस मास्क-
 
उड़द की दाल और बादाम से तैयार ये खास उबटन आपके चेहरे पर ग्लो तो लाएगा ही, साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा सॉफ्ट भी नजर आएगी। 
 
सबसे पहले रातभर उड़द की दाल को आप पानी में डालकर रखें जिससे कि यह अच्छी तरह से गल जाए, साथ ही 4 बादाम लें और इसे भी रातभर गलाकर रखें। 
 
अब इन दोनों को साथ में अच्छी तरह से पीस लें और तैयार पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद इसे धो लें। जब आप अपना चेहरा साफ करेंगे तब यह पेस्ट आपके चेहरे पर चिपकेगा, इसलिए इसे बहुत ज्यादा सूखने न दें और हल्का गीला रहने पर ही आप अपने चेहरे को साफ कर लें।

चेहरे को धोने के बाद अच्छी तरह से साफ कपड़े से पोंछ लें और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।