• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. beauty tips
Written By

चावल के आटे से बनाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत

चावल के आटे से बनाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत - beauty tips
खूबसूरत त्वचा सभी की चाहत होती है जिसके लिए घंटों पार्लर में समय बिताने से भी हम पीछे नहीं हटते। लेकिन हम भूल जाते हैं कि हमारी रसोई में ही खूबसूरती का खजाना छुपा हुआ है। अधिकतर आपने सुना होगा की प्राकृतिक चीजें ही बेहतर होती हैं।


वो इसलिए कि यदि वो कोई फायदा नहीं करती तो कोई नुकसान भी नहीं करती हैं। इसलिए हमारी त्वचा के लिए घरेलू उपाय सबसे सही और बेहतर होते हैं। इन्हीं उपायों में शामिल है चावल का आटा, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत और आपके चेहरे से डेड स्कीन निकालने में बहुत मदद करता है।
 
तो आइए जानते हैं चावल के आटे से आप कैसे अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं?
 
चावल का आटा कील-मुंहासों की परेशानियों से राहत पहुंचाता है। अगर आपको कील-मुंहासों की समस्या है तो चावल के आटे में 1 चम्मच दही मिलाकर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।
 
चावल के आटे में कच्चा दूध मिक्स करके घोल तैयार कर लें और इसे हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें। 5 मिनट तक इसे यूं ही चेहरे पर लगा रहने दें, फिर कुछ देर बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
 
चावल का आटा लें। अब इसमें 1 अंडे की सफेदी को फेंट लें। अब इस तैयार पेस्ट से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और अपना चेहरा धो लें।
 
शहद और चावल के आटे को समान मात्रा में मिला लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, साथ ही इस पैक को अपनी गर्दन पर भी जरूर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह पैक आपके चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करेगा।