शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. hair mask
Written By

घरेलू हेयर पैक से पाएं खूबसूरत और स्वस्थ बाल

घरेलू हेयर पैक से पाएं खूबसूरत और स्वस्थ बाल - hair mask
आज के समय में खुद के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है कि हम नियमित रूप से अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते। इस वजह से बाल धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं और उनकी चमक भी खत्म होने लगती है। 
 
ऐसे में जरूरत है बालों की देखभाल की। आइए जानते हैं घरेलू हेयर पैक जिसके इस्तेमाल से आप पा सकते हैं खूबसूरत और स्वस्थ बाल।
 
घरेलू हेयर पैक :
 
2 अंडे व 2 मसले हुए केले इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके अपने पूरे बालों पर लगाएं। 45 मिनट तक इस हेयर पैक को बालों पर लगा रहने दें, फिर शैम्पू कर लें। ये हेयर पैक बालों का पोषण कर उन्हें मुलायम बनाता है। यदि आपके बाल रूखे हैं, तो ये होममेड हेयर पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
 
मैथी दाने को रातभर भिगोकर रख दीजिए। सुबह के समय इसे अच्छी तरह से पीस लें। अब इस पेस्ट में 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। यह पैक अपने बालों पर अच्छी से लगा लें और इसे 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर शैम्पू से धो लें। इस पैक से आपके बालों में शाइनिंग तो आएगी ही, साथ ही आपके बालों को पोषण भी मिलेगा।
 
दही, नींबू, 1 टेबल स्पून बादाम का तेल। पैक बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों के हिसाब से दही लें। अब इसमें 2 नींबू के रस को डालें, साथ ही इसमें बादाम का तेल भी मिलाएं। सूखने के बाद अपने बालों को शैम्पू से वॉश कर लें।
 
मेहंदी से बना हेयर पैक
 
इसके लिए मेहंदी, 1 नींबू का रस और 1 चम्मच आवले का पाउडर लें। अब इन सबको मिला लें। इसके साथ ही इसमें 1 चम्मच दही भी मिला लें। अब इस पैक को अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और 1 घंटे तक इसे अपने बालों पर लगा रहने दें, फिर बालों को धो लें। ध्यान रखें कि जिस दिन पैक लगाया है, उसी दिन आप शैम्पू न करें।
ये भी पढ़ें
Indian Navy Day 2019: 4 दिसंबर, नौसेना दिवस पर विशेष