ऐसे हेयरकट जो आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
- मोनिका पाण्डेय
जब भी हमें हेयरकट लेना होता है हम सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा हेयरकट लें और कौन सा नहीं लें। अगर ये हेअरकट लेंगे तो मुझ पर ये सूट करेगा या नहीं, ऐसे तमाम तरह के प्रश्न हमारे मन में आते हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी हो जाता है कि हम दूसरों को देखकर कोई ऐसा हेयरकट कर लेते हैं, जो हमारे ऊपर बिल्कुल भी नहीं जंचता है। अगर आप भी हेयरकट करवाने के बारे में सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकता है।
आइए जानते हैं-
यू कट-
अगर आप सिंपल में कोई कट लेने के बारे में सोच रही हैं। तो आप यू कट ले सकती हैं। इसमें आपके ज्यादा बाल भी नहीं कटते हैं और आपको लंबे बालों के साथ एक यूनिक लुक भी मिल जाता है। साथ ही यह हेयरकट आसानी से सभी पर जंच भी जाता है।
फूल लेयर्स-
अगर आप किसी शादी पार्टी के फंक्शन के लिए हेयरकट लेने का सोच रही हैं तो आप फूल लेयर्स कट ले सकती हैं। यह आपको बहुत ही प्यारा लुक देता है। इस कट में आपके बालों की लंबाई पर कुछ ज्यादा खास असर नहीं पड़ता है। अगर आपके हेयर स्ट्रेट हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा हेयर कट है।
फेदर कट-
यह कट आपके बालों की लंबाई को बनाए रखने के साथ-साथ आपको एक नया लुक देता है। आप इस हेयरकट को शादी-पार्टी या रेग्युलर लुक के हिसाब से भी ले सकती हैं। इस कट में आपको आगे से पीछे तक मल्टीपल लेयर मिलता है जो आपकी खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा देता है।
फ्रंट कट-
फ्रंट कट एक शानदार हेयरकट है। जिसमें आगे की तरफ फ्लिक्स और पीछे आपके बाल लंबे होते हैं। अगर आपका फेस कट स्क्वेयर या राउंड में शेप है तो यह कट आप पर काफी अच्छा लगेगा। आप बेझिझक इस कट को ले सकती हैं।
चॉपी कट-
यह हेयरकट आपके लुक को बिलकुल ही चेंज कर देता है ये हेयरकट नेक तक होता है। इस हेयरकट में आपके बालों को थोड़ा कर्ल किया जाता है साथ ही आपको मैशी लुक मिलता है। वेस्टर्न वियर के साथ यह हेयरकट काफी अच्छा लगता है। अगर आप अपने बालों को यूनिक लुक देना चाहती हैं तो आप चॉपी हेयरकट ले सकती हैं।