रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Besan For Blackheads home remedies gram flour on face
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (13:30 IST)

Blackheads से हो गए हैं परेशान तो ट्राई करें बेसन के ये 3 उपाय

त्वचा को ग्लोइंग बनाने से लेकर मॉइस्चराइज करने तक के लिए फायदेमंद है बेसन

Besan For Blackheads
Besan For Blackheads
Besan For Blackheads : आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या है? चिंता न करें, बेसन एक प्राकृतिक उपचार है जो आपके चेहरे को ब्लैकहेड्स से मुक्त करने और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। बेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण ब्लैकहेड्स को दूर करने में कारगर होते हैं। यह त्वचा के छिद्रों को साफ करता है और एक्सफोलिएट करता है, जिससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं। ALSO READ: गर्मियों में भर भरकर लगाते हैं पाउडर तो हो जाएं सावधान, जानें 5 नुकसान
 
बेसन का इस्तेमाल कैसे करें:
1. फेस पैक : 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और थोड़ा सा हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
 
2. स्क्रब : 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच गुलाब जल और थोड़ा सा शहद मिलाकर एक स्क्रब बनाएं। इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ALSO READ: इन 5 लोगों को ज़रूर करवाना चाहिए Pedicure, सेहत के लिए है फायदेमंद
 
3. मास्क : 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर एक मास्क बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
Besan For Blackheads
बेसन के फायदे:
  • बेसन ब्लैकहेड्स को दूर करता है।
  • यह त्वचा को साफ करता है और एक्सफोलिएट करता है।
  • यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
  • यह त्वचा की रंगत को निखारता है।
  • यह त्वचा को हाइड्रेट करता है।
ध्यान दें:
  • बेसन का इस्तेमाल करते समय अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको बेसन से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • बेसन को ज्यादा देर तक चेहरे पर न रखें, इससे त्वचा सूख सकती है।
  • बेसन का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें।
बेसन एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपचार है जो आपके चेहरे को ब्लैकहेड्स से मुक्त करने और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें
इस नेचुरल टूथपेस्ट के आगे महंगे टूथपेस्ट भी हो जाते हैं फेल