• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

हीट से बालों को नुकसान

स्वास्थ्य
बालों को रेज हीट देने से उनके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। जब ब्‍लो ड्रायर का यूज कि‍या जाता है तो उसे प्रोफेशनल्‍स द्वारा 90 डि‍ग्री तक ले जाकर उसे सेट कि‍या जाता है जो क्‍यूटि‍कल को नुकसान पहुँचाता है। हफ्ते में दो बार से ज्‍यादा हेयर ड्रायर का यूज नहीं करना चाहि‍ए। हेयर स्‍ट्रेटनिंग के दौरान भी बालों को आयरन कि‍या जाता है जि‍समें काफी मात्रा में हीट की आवश्‍यकता होती है जो बालों की जड़ें कमजोर कर देती है। हेयर कलर से भी बालों को काफी हद तक नुकसान पहुँचता है। बार बार हेयर कलर करने से क्‍यूटि‍कल पर अति‍रि‍क्त दबाव पड़ता है जि‍ससे बाल कमजोर हो जाते हैं। इसके साथ ही कई तरह की एलर्जी भी होती है। चेहरा काला पड़ने लगता है लेकि‍न कई लोगों को पता ही नहीं चलता कि‍ उनका चेहरा क्‍यों काला पड़ रहा है।