मुँहासों के लिए नीम-हकीमी नुस्खे
1.
नीम की पत्तियों के चूर्ण में मुलतानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें व इसे चेहरे पर लगाएँ। 2.
नीम की जड़ को पीसकर मुँहासों पर लगाने से भी वे ठीक हो जाते हैं। 3.
नीम के पेड़ की छाल को घिसकर मुँहासों पर लगाने से भी मुँहासे घटते हैं।