त्वचा की सफाई महत्वपूर्ण - 1
सभी स्वच्छ रहना चाहते हैं। यह एहसास प्राकृतिक है। लोग हमेशा इस असमंजस में रहते हैं कि उन्हें कौनसा साबुन उपयोग करना चाहिए। पुराने जमाने में जब साबुन नहीं थे तब जड़ी-बूटियाँ और बेसन आदि का इस्तेमाल किया जाता था। टेक्नोलॉजी की मेहरबानी से आज हमारे पास आला दर्जे के स्किन क्लीन्जर्स और सोप्स हैं। इनमें सोप, क्लिन्जर्स, फोम्स, जेल, स्प्रे, पावडर आदि शामिल हैं। क्या आपने कभी इस तथ्य पर गौर किया है कि त्वचा पर हर दिन अरबों जीवाणुओं का हमला होता है। चूँकि ये इतने छोटे होते हैं कि दिखाई नहीं देते इसलिए इस ओर ध्यान भी नहीं जाता। इस पर इजाफा करते हुए प्रदूषण, धूल, मेकअप, कॉस्मेटिक्स, क्रीम्स आदि भी चेहरे की त्वचा को ठीक से 'साँस' नहीं लेने देते। हमारी त्वचा लगातार तैलीय पदार्थ के साथ शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकालती रहती है। इस सब से छुटकारा पाने के लिए हमें अच्छे साबुन की जरूरत होती है ताकि त्वचा को साँस मिलती रहे।