टमाटर और चाय की पत्ती से सौंदर्य
त्वचा सुंदर और तरोताजा बनाए रखने के लिए बाजार में प्रोडक्टों की भरमार है। कई नामी कंपनियाँ तो लोगों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट को आयुर्वेदिक और नेचुरल भी बताती हैं मगर हमारी रसोई में प्रयोग होने वाली चीजें इनसे किसी भी मामले में कम नहीं हैं। शायद यही कारण है कि अब सौंदर्य विशेषज्ञ भी टमाटर, दूध, मलाई, खीरा जैसी घरेलू चीजों के इस्तेमाल करने की सलाह देने लगे हैं। यह न केवल सस्ता होता है बल्कि पूरी तरह से प्राकृतिक भी होता है। इससे त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुँचता है। टमाटर : टमाटर को पीसकर चेहरे पर लगाया जाए तो साँवली त्वचा में भी निखार आता है। ताजे और लाल टमाटर के रस में मलाई मिलाकर लगाने से सन टैन में फायदा होता है। अगर आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं तो टमाटर के रस में मूली का रस मिलाकर लगाने से चेहरा साफ और कांतिमय बन जाता है। चाय की पती : चाय की पत्ती उबालकर उस पानी से बाल धोने पर बालों का गिरना बंद हो जाता है। चाय की पत्ती को उबालने के बाद पानी में मेहँदी मिलाकर लगाने से बाल भी सुंदर होते हैं।