• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

क्‍या लैंस लगाती हैं आप...

स्वास्थ्य
ND
कई युवति‍यों के चेहरे पर चश्मा सूट नहीं करता है तो वे लैंस का इस्‍तेमाल करती हैं। गर्मी के दि‍नों में लैंस लगाने वालों को आँखों की कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ता है। लेकि‍न इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख अपनी आँखों को बेहद आकर्षक लुक दे सकती हैं।

1. सबसे पहले तो ध्यान रखें कि आप अपनी आँखों को रोजाना धोएँ और लैंस पहनकर कभी न सोएँ।

2. आप भी काजल और मस्कारे का उपयोग कर सकती हैं बशर्ते वह अच्छी कंपनी का हो।

3. अपना काजल कभी किसी और को इस्तेमाल के लिए न दें।

4. मस्कारा लगाते समय ध्यान रखें कि जब आप ऊपर की पलकों पर मस्कारा लगा रही हों तो नीचे की तरफ देखें और जब नीचे की पलकों पर मस्कारा लगा रही हों तो ऊपर की ओर देखें।

5. हमेशा गॉगल्स का इस्तेमाल करें, इससे आपकी आँखें तेज धूप से बची रहती हैं।