• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

ऐसे करें गोल्डन मेकअप - 2

स्वास्थ्य
सेक्सी और हसीन लुक देने के लिए अपने कॉलरबोन डेकोलटज और कंधों पर हल्का-सा गोल्डन रंग छिड़क लें। नाखून को ज्यादा चमकदार बनाने के लिए हल्का शेड अच्छा रहेगा। अगर आपको टैन लुक चाहिए तो गोल्ड के गहरे शेड का इस्तेमाल करें। बाल की लटों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए बालों में गोल्ड पिग्मेंट छिड़कें। गोल्ड का इस्तेमाल ज्यादा न करें, केवल एक-दो जगह उभार लाने के लिए इसका उपयोग करें। बनावटी रोशनी में शाम के समय गोल्ड अच्छा लगता है। सेक्सी लुक के लिए बेबी ऑइल में पिग्मेंट मिलाकर अपने शरीर पर लगाएँ।