• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

ऐसे करें गोल्डन मेकअप - 1

स्वास्थ्य
ND
आँखों पर गोल्डन आईशेडो लगाएँ और फिर उसे ज्यादा उभारने के लिए कलर आईशेडो लगाएँ। ऐसा करने के लिए अपनी पलकों के बीच वाले हिस्से को गहरे रंग से हाईलाइट करें और ब्रो बोन पर बेज गोल्ड हाईलाइट का इस्तेमाल करें।

गालों पर सुनहरा रंग इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है उसे हाईलाइट करना। हमेशा की तरह ब्लश लगाएँ और फिर चमक के लिए गालों पर हलका-सा गोल्डन छिड़काव करें।

होंठ पर ऐसा रंगीन ग्लास लगाएँ, जिसमें गोल्डन चमक हों। होंठों को आकर्षक बनाने के लिए हल्का गुलाबी बैज या हलका नारंगी रंग लगाएँ।