• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Katy perry
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (11:10 IST)

पॉप स्टार केटी पेरी पर क्यों गुस्साए भारतीय?

Pop Star
पॉप स्टार केटी पेरी को आजकल भारतीयों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। असल में उन्होंने देवी काली की तस्वीर लगाते हुए टिप्पणी लिखी थी, 'अभी का मूड'।
 
एक दिन पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर पर क़रीब 11 हज़ार लोगों ने कमेंट किए हैं जिनमें अधिकांश अपशब्दों से भरे हैं और भारतीयों द्वारा किए गए हैं। अधिकांश लोगों ने इस तस्वीर को हटाने की मांग की है। पेरी ने इन टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और तस्वीर को यूं ही लगा रहने दिया। जो तस्वीर इस्तेमाल की है वो भारत में कैलेंडरों और पोस्टरों पर आम तौर पर पाई जाती है।
 
हालांकि उनके कुछ प्रशंसक उनके बचाव में उतरे, लेकिन भावुक और गुस्साए भारतीयों के मुक़ाबले संख्याबल में कम पड़ गए। भारतीय भावनाओं को आहत करने वाली पेरी पहली अतंरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी नहीं हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को भी क्रिकेटर सचिन तेडुलकर को न जानने के लिए बहुत ट्रोल किया गया था।
इसी तरह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का चुंबन लेने वाले हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया गया था। अभी हाल ही में अमेजन को तब मुश्किलों का सामना करना पड़ गया जब उसने भारतीय झंडे के रंग वाले पायदान बेचना शुरू किया था। भारतीय विदेश मंत्री द्वारा धमकी दिए जाने के बाद कंपनी को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी थी।