गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सनातन धर्म
  3. आलेख
  4. important 10 things
Written By

यदि आप छुपाएंगे ये 10 बातें तो फंस जाएंगे मुसीबत में...

यदि आप छुपाएंगे ये 10 बातें तो फंस जाएंगे मुसीबत में... - important 10 things
जिंदगी बहुत ही पेचीदा है। क्या सही है और क्या गलत यह समझे बगैर निर्णय नहीं ले सकते। आपका निर्णय ही आपका भविष्य तय करता है। इसीलिए बहुत-सी ऐसी बातें हैं जिनको गुप्त रखना चाहिए, लेकिन बहुत-सी ऐसी बातें हैं जिनको लोगों के सामने खोल कर रख देना चाहिए। बहुत से लोग उन बातों को छुपाते हैं जिन्हें उन्हें छुपाना नहीं चाहिए।
शास्त्रों अनुसार हम यहां ऐसी 10 बातों के संबंध में खुलासा कर रहे हैं जिनको आप छुपाएंगे तो हो सकता है कि आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। फिर भी इन पर विचार किया जा सकता है, क्योंकि कभी किसी से ये बातें छुपाना भी जरूरी होता है। लेकिन पुराने समय में यह माना जाता था कि इन बातों को हमेशा सभी को बताना चाहिए।

बेटी का रिश्ता : धार्मिक नीतिज्ञों के अनुसार यदि आप अपनी बेटी का रिश्ता करने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर खुलासा कर दें कि अमुक व्यक्ति से उसका रिश्ता हो सकता है या करने की सोच रहे हैं। वक्त के पहले ही इसे सभी को बताना जरूरी है। हालांकि कुछ लोग यह सोचते हैं कि यह बताने से कुछ लोग हमारा यह रिश्ता होने नहीं देंगे। रिश्ता टूटना तो कोई खास नुकसान नहीं है, लेकिन आप नहीं बताकर अपनी कन्या का इससे ज्यादा नुकसान तो नहीं करने जा रहे हैं?
सभी को बता देने से कहीं न कहीं से उस व्यक्ति के बारे में कोई न कोई आपको सतर्क जरूर करेगा। हो सकता है कि वह लड़का शराबी हो, सिगरेट पीता हो या उसने पहले भी कहीं विवाह कर रखा हो। खुलासा करने पर हो सकता है कि अगर आपकी कन्या का अमंगल छुपा है तो प्रकट हो जाएगा।
 
बहुत से लोग डरते हैं कि कोई रिश्तेदार या अन्य कोई हमारी कन्या का रिश्‍ता नहीं होने देना चाहता तो कहीं उसे पता चला तो वह अड़ंगा लगाएगा। लेकिन इस डर से आप अपनी कन्या के जीवन के साथ खिलवाड़ भी कर सकते हैं इसलिए इस बारे में अच्छे से विचार कर लें।

अध्ययन और योग्यता : आप कितने पढ़े-लिखे हैं और किसी कार्य को करने की क्या योग्यता रखते हैं, इस बात का हर व्यक्ति के समक्ष खुलासा करना जरूरी है। इससे लोगों में आपका विश्वास और अपनी सरलता बनी रहेगी। साथ ही इससे आपकी प्रगति के द्वार भी खुल जाएंगे।
लोग आपको आपके विचार और कार्य से ही जानते हैं। आपको उन्हें बताना होगा कि आप कहां तक पढ़े हैं और आप कितनी योग्यता रखते हैं। यह भी जरूरी है कि उन्हें यह भी बताएं कि अभी मैं और क्या सीखने की तमन्ना रखता हूं। हां, इस बात का ध्यना जरूर रखें कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वह बिल्कुल सही हो अन्यथा बाद में आपकी सही जानकारी को भी झूठ ही समझा जाएगा।

दान पुण्य : दान कई प्रकार का होता है। दान को गुप्त रखना अच्छी बात है लेकिन बहुत से ऐसे मामले होते हैं जबकि आपको अपने दान का खुलासा करना चाहिए, जैसे यदि आप समाज में दान दे रहे हैं, किसी अनाथालय या किसी राहत कार्य के लिए दान दे रहे हैं तो इसका खुलासा करना चाहिए। मंदिर में वैसे भी दान पेटी में ही दान डाला जाता है।
खुलासा करने के दो कारण हैं- पहला तो यह कि आपके इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और दूसरा कारण जो पुराने समय में माना जाता था वह यह कि आपके दान को चोरी नहीं माना जाता था, गुप्त दान को चोरी का दान समझा जाता था।

लेन-देना : 'मैं इस बैंक से ऋण लूंगा' या 'मुझे इस व्यक्ति का इतना ऋण चुकाना है' इसका कुछ लोगों के समक्ष खुलासा करने से आपको लाभ मिलेगा और साथ ही इससे आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी। किसी को ऋण दे रखा है यह भी छुपाना नहीं चाहिए।
बहुत से लोग अपने लेन-देन को छुपाते हैं यह उनके लिए हानीकारक भी हो सकता है। कुछ लोग दूसरे लोगों से कर्ज लेते समय यह बताते हैं कि मेरे अन्य किसी पर कोई कर्जा नहीं है, लेकिन बाद में इसका खुलासा हो ही जाता है। यदि नहीं भी होगा तो यह आपके लिए मुसिबत वाला कर्ज होगा। 

खरीदना-बेचना : यदि आप कोई वस्तु बेचना चाहते हैं, तो उसका सभी के समक्ष खुलासा करें। उस वस्तु के मूल्य का भी खुलासा कर दें। हो सकता है कि उस वस्तु की किसी को ज्यादा जरूरत हो और वह आपको आपकी अपेक्षा से ज्यादा मूल्य दे दे। 
यदि आपक कोई वस्तु खरीदने जा रहे हैं तो भी उसका खुलासा होना चाहिए। हो सकता है कि वह वस्तु चोरी की हो या कि उसमें कोई खोट हो तो आपको इसके बारे में कोई न कोई सतर्क तो करेगा ही। नहीं करेगा तो यदि बाद में कोई विवाद होता है तो आप यह साबित करते हैं कि मैंने तो इस व्यक्ति से यह खरीदी है। 

अपने शुभ कर्म और उपलब्धियां : आपने जो अच्‍छे कार्य किए हैं और आपने अपने जीवन में जो हासिल किया है उसका बखान तो नहीं करना है लेकिन उसको छुपाकर भी नहीं रखना चाहिए। उसको उचित अवसरों पर लोगों के सामने प्रकट करते रहना चाहिए।
यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपकी साख बनेगी। समाज और परिवार में आपकी पहचान बनेगी। जब लोग आपको पहचानेंगे तो आप भी लोगों को पहचानने लगेंगे और इस तरह आपके संबंधों का दायरा बढ़ेगा।

किसी के प्रति कृतज्ञता : यदि आप किसी का धन्यवाद करना चाहते हैं या उसके प्रति कृतघ्न हैं तो उसको इससे अवगत जरूर कराएं, अन्यथा वह आपके प्रति मन में गलतफहमी पाल सकता है।
आपको इसके लिए सभी के समक्ष प्रकट भी करना चाहिए इससे उसके मन में आपके प्रति और सम्मान तथा भरोसा बढ़ेगा। यदि जरूरी है कि यदि किसी ने आपका कुछ भला किया है तो उसके इस भले को छुपाएं नहीं।
 
 

प्रेम को प्रकट करना : यदि आप किसी के प्रति सम्मान या प्रेम की भावना रखते हैं तो उसे प्रकट करने में कोई बुराई नहीं, लेकिन आप खुद मन में यह तय करें कि क्या आप सचमुच ही उसके प्रति प्रेम या सम्मान की भावना रखते हैं?
आपको यह भी याद रहना चाहिए कि प्रेम स्वतंत्रता देता है। अपनी पत्नी, मां, बहिन, पिता, भाई और बेटी से प्रेम करना और उसे उनके सामने प्रकट करना सबसे सुखद क्षण होता है। प्रेम एक ऐसी भावना है तो आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है।
 
 

रोग का खुलासा : घर, परिवार और डॉक्टर के समक्ष यदि आप अपने रोग को छुपाते हैं तो यह आपके लिए संकटपूर्ण हो सकता है। कम से कम डॉक्टर को तो यह पता होना ही चाहिए, ताकि वह सही इलाज कर सके। दूसरी ओर यदि घर के लोगों को आपके रोग के बारे में पूरी तरह से मालूम होगा तो यह आपकी अच्छे से केयर कर सकेंगे।
कभी-कभी यह ‍भी देखा गया है कि आपके रोग का सही इलाज आपके डॉक्टर के पास नहीं है, लेकिन यदि आपके किसी परिचित को यह पता है कि इस रोग का सही इलाज करने वाला कहां मिलेगा तो आप उस इलाज तक पहुंच सकते हैं तभी जबकि आपने उसके सामने इस रोग का खुलासा कर रखा है।
 
 

ज्ञान का खुलसा : यदि आप कोई ऐसा ज्ञान जानते हैं जिससे किसी के जीवन को लाभ मिल सकता है या किसी की योग्यता बढ़ सकती है तो निश्‍चित ही उसका खुलासा करें। ज्ञान को अपने तक सीमित न रखें। ज्ञान को जितना अधिक बांटेंगे वह उतना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा और बढ़ेगा।
हां, यह याद रखना जरूरी है कि कोई आपको यह न समझे की बड़ा ज्ञान बाटूं है। ज्ञान को उचित व्यक्ति और स्थान कर शेयर करें। हर कहीं अपना ज्ञान नहीं बघारते रहना चाहिए क्योंकि यह आपकी प्रतिष्ठा गिराएगा।
ये भी पढ़ें
इलोजी-होलिका की मार्मिक प्रेम कहानी