गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. ayodhya ram mandir pran pratishtha program devotees coming to-ayodhya cautioned know what is alert
Written By
Last Modified: नई दिल्ली। , रविवार, 31 दिसंबर 2023 (19:36 IST)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम, ट्रस्ट ने भक्तों को किया अलर्ट, केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम, ट्रस्ट ने भक्तों को किया अलर्ट, केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत - ayodhya ram mandir pran pratishtha program devotees coming to-ayodhya cautioned know what is alert
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने रविवार को कहा कि ‘कुछ लोग’ बिना किसी अनुमोदन के अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर चंदा मांग रहे हैं और उसने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत करके ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
 
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों को आगाह किया कि वे मंदिर के ट्रस्ट ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के नाम पर "ठगी की कोशिश" करने वाले लोगों से बचकर रहें।
 
उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख को भेजी गई शिकायत ‘एक्स’ पर भी साझा की है जिसकी एक प्रति आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजी गई है।
 
बंसल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सावधान! ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ की फर्जी आईडी बनाकर कुछ लोग ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने आस्था के मामले में तत्काल कदम उठाने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को औपचारिक शिकायत भेज दी है।’’  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले