गुरुवार, 25 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Highway will remain closed in Ayodhya from midnight of 29th December
Last Modified: अयोध्या , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (20:18 IST)

अयोध्‍या में 29 दिसंबर की मध्य रात्रि से हाईवे रहेगा बंद

अयोध्‍या में 29 दिसंबर की मध्य रात्रि से हाईवे रहेगा बंद - Highway will remain closed in Ayodhya from midnight of 29th December
Highway will remain closed in Ayodhya from midnight of 29th December : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर 29 दिसंबर की मध्य रात्रि एक बजे से 30 दिसंबर शाम 4 बजे तक 15 घंटे के लिए हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अंतर्जनपदीय डायवर्जन 30 दिसंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगा।
 
गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया जाएगा। गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा।

गोरखपुर से ही संत कबीरनगर, बासी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय, से सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरांवा, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे।

कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाने से पहले गंगाशो पुल शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर थाना सरैनी लालगंज कस्वा से शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाए‌गा, आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनारगंज से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए, गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे। सीतापुर शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीद पथ होते हुए आहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

बलरामपुर, बहराइच, गोंडा श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनेलगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से डायवर्ट किए जाएंगे। सुल्‍तानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार व रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जाएगा।

लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनेलगंज होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
ये भी पढ़ें
कैनोपी प्रबंधन से समृद्धि का जरिया बनेंगे आम के बागान