गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Security tight due to Prime Minister Modi's programme in Ayodhya
Last Updated :अयोध्या , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (21:07 IST)

अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा सख्त

अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा सख्त - Security tight due to Prime Minister Modi's programme in Ayodhya
Security tight due to Prime Minister Modi's programme in Ayodhya : 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अयोध्या में व्यापक व सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। योगी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या की तैयारियों एवं सुरक्षा की समीक्षा की। अयोध्यावासी प्रधानमंत्री के अभिनंदन को उत्सुक हैं।

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रोडशो करेंगे। साथ ही हनुमान गढ़ी जाकर हनुमान लला के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, साथ ही 2 ट्रेनों 'वंदे भारत' व 'अमृत भारत' को हरी झंडी दिखाएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर अयोध्या में व्यापक व सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की।

योगी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या की तैयारियों एवं सुरक्षा की समीक्षा की। मुख्‍यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, SDG L&O प्रशांत कुमार समेत कई अफसर मौजूद रहे, साथ ही अयोध्या से कमिश्नर, आईजी, डीएम-एसएसपी, नगर आयुक्त समेत कई अन्य अफसर जुड़े हुए थे।

30 दिसंबर को अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे। एनएसजी के अलावा एसटीएफ, एटीएस के कमांडो भी तैनात होंगे। 3 डीआईजी, 17 एसपी, 38 एडिशनल एसपी, 82 डिप्टी एसपी, 90 इंस्पेक्टर, 325 सब इंस्पेक्टर, 35 महिला सब इंस्पेक्टर, 2000 कांस्टेबल, 14 कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ की 6 कंपनियां तैनात रहेंगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्‍यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन से धर्मनगरी में 'विकास के नए युग का सूत्रपात' होगा। राममय अयोध्या में प्रधानमंत्री का आगमन अविस्मरणीय होगा। 30 दिसंबर को धर्मनगरी अयोध्या से देश को एक नया एयरपोर्ट मिलेगा।

अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिलेगा। अयोध्यावासी प्रधानमंत्री के अभिनंदन को उत्सुक हैं। अयोध्‍या में प्रधानमंत्री मोदी का भावपूर्ण अभिवादन होगा। मुख्यमंत्री योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्‍यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि अयोध्या नगर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। अतिरिक्त स्वच्छताकर्मी तैनात किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य हो और यातायात प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।
Edited By : Chetan Gour