• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. होंडा सीबीआर 150 आर: सुपरबाइक का मजा
Written By WD

होंडा सीबीआर 150 आर: सुपरबाइक का मजा

Honda cbr 150 r Super Bike | होंडा सीबीआर 150 आर: सुपरबाइक का मजा
युवाओं में बाइक का क्रेज हमेशा बरकरार रहता है। सुपर बाइक्स का यह आलम है कि अगर किसी बाइक दीवाने के सामने बेशकीमती कार हो और उसकी पसंदीदा बाइक हो तो निश्चित रूप से वह बाइक ही चलाना पसंद करेगा। इसी वजह से यामाहा, होंडा, बजाज हर साल 6 गियर तक के कई मॉडल बाजार में ला रही हैं और इन्हें काफी सराहा भी जा रहा है।

सुपर बाइक तर्ज पर बनी होंडा सीबीआर 250 के बाद अब होंडा ने सीबीआर 150 लांच की है। आइए देखते हैं कि क्या खास है इसमें -

150 भी काफी हद तक 250 के समान ही है। इसके हैडलैंप वाई आकार में हैं जो इसके फ्रंट साइड को आकर्षक बनाता है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स का उपयोग किया गया है। सड़क पर चलने में चार रंगों में रंगी 150 आर अपनी पहले की 250 आर से बहुत अलग है। वजन में हल्की होने से इसे चलाना काफी आसान है।

WD
FILE
इसके सस्पेंशन से इसके बैलेंस, चलाने की सुविधा और आसान हैंडलिंग में बढि़या तालमेल बैठता है। इसके मुकाबले सीबीआर 250 को जब आप तेजी से चलाते हैं तो इतना सॉफ्ट फील नहीं करते।

हालांकि 250 आर की तुलना में इसे चलाने में उत्साह की कमी थोड़ी खल सकती है। 138 किलो वजनी इस बाइक में 150 सीसी का इंजिन है और लिक्विड कू्ल्ड मोटर है। 17.5 बीएचपी का पॉवर प्रोड्‍यूस करती है, इस रेंज तक पहुंचने की आवश्यकता आपको शायद ही कभी पड़े। इसका टॉर्क 1.29 किलो पर 8500 आरपीएम है। इसमें 1 डाउन और 5 अप मिलाकर कुल 6 गियर हैं। इसके पहिये 17 इंच अलॉय के हैं और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है।

इन्हीं सब खूबियों के कारण बाइक की कीमत 1.17 लाख रु. रखी गई है।

कीमत : 1.17 लाख रु. लगभग
इंजिन
फ्यूल : पेट्रोल
टाइप : लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 149.4 सीसी
बोर/स्ट्रोक : 63.5 एमएम X 47.2 एमएम
पॉवर : 17.5 बीएचपी पर 10500 आरपीएम
टॉर्क : 1.29 किलो पर 8500 आरपीएम

ट्रांसमिशन
टाइप : 6 स्पीड मैन्यूअल
गियरबॉक्स : 1 डाउन, 5 अप

डाइमेंशन्स
लंबाई : 2000 एमएम
चौड़ाई : 825 एमएम
ऊँचाई : 1120 एमएम
व्हील बेस : 1305 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस : 190 एममएम

चेसिस एंड बॉडी
वजन : 138 किलो
व्हील्स : 17 इंच अलॉय
टायर्स : 100/80-17 (फ्रंट), 130/70-17 (रियर)

सस्पेंशन
फ्रंट : ट्‍यूब टाइप टेलेस्कोपिक फोर्क्स
रियर : ट्‍यूब टाइप मोनोशॉक

ब्रेक्स
फ्रंट : 276 एमएम
रियर : 220 एमएम

इकोनॉमी :
टैंक साइज 13 लीटर