• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By WD

ऑडी की एसक्यू5 टीडीआई

ऑडी की एसक्यू5 टीडीआई -
FILE
ऑडी ने अपनी क्यू5 लाइन में एसक्यू5 टीडीआई को और जोड़ दिया है। इसमें 3 लीटर के ट्‍विन-टर्बो वी6 डीजल मोटर इंजिन लगा है जोकि 312 बीएचपी और 66.2 किलो टॉर्क प्रोड्‍यूस करती है। एसक्यू 5 एग्झास्ट सिस्टम लगा है जिससे इसे स्पोर्टी लुक मिलता है। इसके 2013 के वर्षांत तक लांच होने की संभावना है।

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी महज 5.1 सेकंड में 100 किमी की गति पकड़ने में सक्षम है। इसकी सर्वाधिक गति 250 किमी हैइस नए वेरिएंट में सिक्स स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

इस गाड़ी में 20 इंच का व्हील है। आपको 21 इंच अलॉय व्हील्स चुनने का भी विकल्प मिलता है। स्पोर्ट्‍ ट्‍यून्ड सस्पेंशन के कारण इसकी ऊंचाई लगभग 30 मिमी कम हो जाती है। फ्रंट साइड में ब्लैक पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स इसे विशेष लुक देते हैं। इसका माइलेज 7.2 किमी प्रति लीटर है।

एसक्यू 5 प्लेटिनम ग्रे सिंगल फ्रेम‍ ग्रिल एल्यूमीनियम लुक फिनिश में हैं जो‍कि रूफ स्पॉइलर के साथ हैं, बंपर्स और विंग मिरर्स में भी बदलाव किया गया हैयह एस्टोरिल ब्लू और पैंथर ब्लैक दो रंगों में पेंट किया हुआ है। इंटीरियर्स पर्ल ब्लैक ट्रिम रंग में है। अंदर की तरफ ब्रश्ड एल्यूमीनियम स्टैंडर्ड हैयह कार कार्बन एटलस, पियानो फिनिश और न्यू एल्यूमीनियम/ब्यूफोर्ट आदि रंगों के विकल्प भी मौजूद हैं।

इमेज साभार : ऑडी वेबसाइ