गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो प्रीव्यू
Written By भाषा

चाकलेट ईंधन से चलेगी फार्मूला रेसिंग कार

चाकलेट ईंधन से चलेगी फार्मूला रेसिंग कार -
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली प्रामाणिक फार्मूला 3 रेसिंग कार पेश की है, जो चॉकलेट और पशु वसा से बने ईंधन से चलती है।

वारविक विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि पर्यावरण मित्र यह कार चॉकलेट से बने ईंधन से चलती है। इसका स्टीयरिंग गाजर से बना है, इसकी बॉडी आलू से बनी है और इन सबके बावजूद इसकी रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

कार को बुने हुए फ्लैक्स, पुनर्चक्रित कार्बन रेशों, पुनर्चक्रित रेजिन और गाजर के गूदे से बनाया गया है।

यह कार केवल ढाई सेकंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर पहुँच जाती है। इस कार को 17 अक्टूबर को होने वाली फार्मूला 3 चैंपियनशिप में दौड़ते हुए देखा जा सकेगा। (भाषा)