भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की धूम, बिक्री में बंपर बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहक इलेक्टिकल व्हीकल की ओर मुड़ने लगे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 2021 में 132 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान हाई-स्पीड और लो-स्पीड सहित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 233,971 हो गई जबकि 2020 में 100,736 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी।
कारों की बिक्री में बढ़ोतरी : एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री कैलेंडर वर्ष 2021 में 145 प्रतिशत बढ़कर 2,798 इकाई हो गई, जो देश में ईवी की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले साल यानी 2020 में कंपनी ने 1,142 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।
इस समय भारत में कंपनी के ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन जेएस ईवी है, जिसे जनवरी, 2020 में पेश किया गया था। इसके बाद पिछले साल फरवरी में इस वाहन का नया संस्करण पेश किया गया। कंपनी के मुताबिक जेएस ईवी पूरी तरह चार्ज होने पर 419 किलोमीटर दौड़ सकता है। ये गाड़ी दो संस्करणों - एक्साइट और एक्सक्लूसिव - में आती है, जिसकी कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू है।