गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Glamour Xtec variant launched at Rs 78,900
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (23:12 IST)

Hero MotoCorp ने लॉन्च की Glamour Xtec, धांसू फीचर्स के साथ मिलेंगे बेहतरीन

Hero MotoCorp ने लॉन्च की Glamour Xtec, धांसू फीचर्स के साथ मिलेंगे बेहतरीन - Hero Glamour Xtec variant launched at Rs 78,900
हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को ग्लैमर एक्सटेक (Glamour Xtec) बाइक पेश की है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 78,900 रुपए से शुरू होती है।

Glamour Xtec में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन तथा यूएसबी चार्जर की सुविधा है। ड्रम ब्रेक वाले मॉडल का दाम 78,900 रुपये तथा डिस्क ब्रेक के वाहन की कीमत 83,500 रुपए होगी।

कंपनी का दावा है कि यह बेहतर माइलेज देगी। हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति तथा वैश्विक उत्पादन योजना प्रमुख मैलो ले मैसन ने बयान में कहा कि इस मॉडल में ऐसे फीचर जोड़े गए हैं जो युवाओं को आकर्षित करेंगे।

ग्लैमर एक्सटेक उचित मूल्य पर प्रौद्योगिकी, स्टाइल तथा सुरक्षा चाहने वाले ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करती है।’ नई ग्लैमर एक्सटेक में 125 सीसी का BS-6 इंजन लगा है।
ये भी पढ़ें
केरल में ‘जीका वायरस’ के एक और केस की ‘एंट्री’, अब 38 हुई संक्रमितों की संख्‍या