रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 'Entry' of one more case of 'Zika virus' in Kerala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (23:28 IST)

केरल में ‘जीका वायरस’ के एक और केस की ‘एंट्री’, अब 38 हुई संक्रमितों की संख्‍या

Zika
तिरुवनंतपुरम, कोरोना के बाद अब जीका वायरस जी का जंजाल बन गया है। केरल में एक और व्यक्ति के जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां दहशत का माहौल है। इस नए मामले के बाद राज्य में इस संक्रमण के अब 38 मामले हो गए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि जांच में तिरुवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पाई गई। इस संबंध में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की लैबोरेटरी में जांच की गई थी।

कोरोना को लेकर बढ़ी पाबंदियां
इधर कोविड-19 को लेकर यहां पाबंदियां एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी गईं हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए जारी रहेंगी।
यहां औसत जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अभी भी ऊपर है।
मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया है।
विजयन ने कहा कि बकरीद त्योहार 21 जुलाई के मद्देनजर तीन दिन के लिए पाबंदियों में दी गई ढील मंगलवार को समाप्त हो जाएगी।
तीन लाख अतिरिक्त कोविड जांच शुक्रवार को की जाएंगी।
ये भी पढ़ें
देश में ब्‍लैक फंगस के मामले 45 हजार के पार