गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India reports this year's first bird flu death ; AIIMS-Delhi staff placed under isolation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (22:47 IST)

H5N1 : कोरोना के बीच मंडराया एक और खतरा, देश में एवियन फ्लू से पहली मौत से मचा हड़कंप

H5N1 : कोरोना के बीच मंडराया एक और खतरा, देश में एवियन फ्लू से पहली मौत से मचा हड़कंप - India reports this year's first bird flu death ; AIIMS-Delhi staff placed under isolation
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा अब भी बरकरार है। केरल में जीका वायरस के बढ़े मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ाई हुई हैं। इसी बीच H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा से दिल्ली एम्स में भर्ती एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है।
भारत में इंफ्लूएंजा वायरस से मौत का इस साल यह पहला मामला सामने आया है। मीडिया खबरों के अनुसार बच्चे के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
बच्चे को 2 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। बर्ड फ्लू भी H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुआ था। एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस मुख्य रूप से पक्षियों में होता है और उनमें अत्यधिक संक्रामक होता है। HPAI Asian H5N1 पोल्ट्री के लिए विशेष रूप से घातक होता है। इस वायरस का पहली बार 1996 में चीन में गीज में पता चला था।
ये भी पढ़ें
Eid-ul-Adha 2021: सोशल मीडि‍या क्‍यों कह रहा ‘बकरे को छोड़ दो’?