गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Shani ki ulti chaal 2023 ka asar
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (17:14 IST)

शनि की उल्टी चाल किसी को कर देगी मालामाल और कोई हो जाएगा कंगाल

शनि कुंभ राशि में जब होंगे वक्री तो खुल जाएगी 4 राशियों की किस्मत, घर में बरसेगा धन बरसेगा

शनि की उल्टी चाल किसी को कर देगी मालामाल और कोई हो जाएगा कंगाल - Shani ki ulti chaal 2023 ka asar
Shani retrograde date time : शनि ग्रह अपनी वक्री यानी कि उल्टी चाल चलने वाले हैं। ज्योतिष मान्यता के अनुसार 17 जून 2023 को मुंबई टाइम अनुसार रात्रि करीब 10 बजकर 56 मिनट पर शनिदेव वक्री गोचर हो जाएंगे। फिर 4 नवंबर को दोपहर 12:31 बजे मार्गी होंगे। इस परिवर्तन से कुछ लोगों को नुकसान होगा तो कुछ लोगों को फायदा होने वाला है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार 4 राशियों के भाग्य खुल जाएंगे।
 
सिंह राशि : आपकी कुंडली के 7वें भाव में शनि के वक्री होने से आय के स्रोत बढ़ जाएंगे। सभी रुके अटके कार्य पूर्ण होंगे। व्यापारी हैं तो नए और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और मुनाफा बढ़ जाएगा। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि होगी। छात्र हैं तो सफलता प्राप्त करेंगे।
 
धनु राशि : आपकी कुंडली के तीसरे भाव में शनि की वक्री चाल नौकरी में सफलता दिलाएगा। सहयोगियों का साथ मिलेगा। अचानक से धन लाभ होगा। व्यापार में मेहनत का फल मिलेगा। अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। 
मकर राशि : आपकी कुंडली के दूसरे भाव में शनि वक्री होंगे। धन की आवक बढ़ेगी। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के योग बनेंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा हैं तो उन्नति होगी और आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
 
मीन राशि : आपकी राशि के द्वादश भाव में शनि का वक्री होना विदेश संबंधित कार्यों में लाभ देगा। नौकरी में सहयोगियों का साहयोग मिलेगा। व्यापार भी आगे बढ़ेगा और मुनाफा कमाना में आप कामयाब होंगे। हालांकि सेहत का ध्यान रखना होगा।