• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh in vrishabh 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (15:10 IST)

बुध का वृषभ राशि में गोचर, 4 राशियों को होगा फायदा

Budh in vrishabh 2025
Mercury Transit in Taurus 2025: बुध का शुक्र की राशि वृषभ राशि में गोचर 23 मई, 2025 की दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर होगा। शुक्र ग्रह को प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, समृद्धि और कला का कारक तो वहीं बुध ग्रह व्यापार, बुद्धि और संचार कौशल का का कारक है। बुध के इस गोचर से 4 राशियों को करियर और नौकरी में लाभ मिलने के साथ ही सुख और समृद्धि में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
 
1. मेष राशि: बुध का वृषभ राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। नौकरीपेशा को प्रमोशन नहीं तो वेतन में वृद्धि जरूर मिलेगी। कॉर्पोरेट जगत से जुड़े  हैं तो विशेष लाभ होगा। घर परिवार के सदस्य आपका पूरा समर्थन करेंगे। पारिवारिक विवाद भी सुलझ सकते हैं। धन कमाने के अन्य मार्ग खुलेंगे। 
 
2. कर्क राशि: आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में बुध का गोचर होगा जो अचानक से लाभ देने का काम करेगा। भाग्य में वृद्धि होगी और आमदानी में वृद्धि होगी। रिश्ते और सेहत में सुधार होगा। मानसिक तनाव कम होगा। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे और कारोबारी हैं तो निवेश से लाभ होगा। 
 
3. सिंह राशि: आपकी राशि के दसवें भाव में बुध का गोचर होगा जो कार्यक्षेत्र में उन्नति कराएगा। नौकरी और व्यापार में सकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है। करियर में प्रगति मिल सकती है। नौकरीपेशा के वेतन में वृद्धि एवं प्रमोशन होगा।  
 
4. कुंभ राशि: आपकी राशि के चौथे भाव में बुध का गोचर होगा। यह गोचर अत्यंत अनुकूल रहने वाला है। आपकी सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे। नौकरी में उन्नति करेंगे। आपकी कड़ी मेहनत और सौभाग्‍य से आपका पारिवारिक व्‍यवसाय भी नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।