1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. The Mantras for Sun
Written By

मकर संक्रांति : जानिए सूर्य आराधना के विशेष मंत्र

The Mantras for Sun
मकर संक्रांति के दिन नीचे दिए गए मंत्रों में से जो भी मंत्र आसानी से याद हो सकें उसके द्वारा सूर्य देव का पूजन-अर्चन करें। फिर अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें। भगवान सूर्य नारायण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे। 



 
 
* ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य: 
 
 
* ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ । 

 
* ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। 

 
* ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

 
* ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः । 

 
अगर आप किसी हिन्दी मंत्र के साथ सूर्य पूजन करना चाहते हैं तो यह मंत्र आपके लिए है : - 
 

*  जय भास्कर, जय दिवाकर, जय सूर्य भगवान, हमेशा रहे तुम्हारा ध्यान।।


ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें।