बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. budhwar ke totke
Written By

बुधवार के 7 प्रभावकारी उपाय एवं टोटके करेंगे हर विघ्न दूर...

बुधवार के 7 प्रभावकारी उपाय एवं टोटके करेंगे हर विघ्न दूर... - budhwar ke totke
बुधवार के दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है, क्योंकि श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वे स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं।

श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। अगर किसी भी कारणवश आप अपने कार्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आजमाइए श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये सरल और प्रभावकारी उपाय एवं टोटके...। 

 
* बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
 
* बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। 
 
* श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।
 
* गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। 
 
* मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। 
 
 * गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें। 
 
* हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। 
ये भी पढ़ें
अक्षय तृतीया पर करें 'अक्षय साधना' और ये उपाय, होगा भाग्योदय...