रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. 12 names of sun chanting
Written By

खरमास में शुभ फल पाना है तो पढ़ें परम तेजस्वी सूर्य देव के पावन 12 नाम

पवित्र नाम
वैसे तो परम तेजस्वी दिव्य सूर्य भगवान का पूजन प्रतिदिन करना चाहिए। लेकिन अगर आप इन नामों का जाप हर रोज नहीं कर पा रहे हैं तो विशेष अवसरों पर उनके यह 12 नाम अवश्‍य पढ़ें।

भगवान सूर्य के ये नाम मनचाहा वरदान देते हैं। वैसे तो रविवार का दिन सूर्य देव के पूजन और आराधना को समर्पित है, किंतु आप खरमास में हर तरह के शुभ फल पाना चाहते हैं तो इन दिनों भगवान सूर्य के इन नामों का स्मरण अवश्य करें।
 
भगवान सूर्यदेव के 12 नाम
 
* ॐ सूर्याय नम:
 
* ॐ भास्कराय नम:
 
* ॐ रवये नम:
 
* ॐ मित्राय नम:
 
* ॐ भानवे नम:
 
* ॐ खगय नम:

 
* ॐ पुष्णे नम:
 
* ॐ मारिचाये नम:
 
* ॐ आदित्याय नम:
 
* ॐ सावित्रे नम:
 
* ॐ आर्काय नम:
 
 
ये भी पढ़ें
12 दिसंबर को विवाह पंचमी : प्रभु श्री राम एवं सीता के शुभ विवाह का पवित्र दिन