• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  6. श्रावण चतुर्थी व्रत : ऐसे करें पूजा
Written By WD

श्रावण चतुर्थी व्रत : ऐसे करें पूजा

Shravan Chaturthi Vrat | श्रावण चतुर्थी व्रत : ऐसे करें पूजा
Shravan Chaturthi Vrat

श्रावण चतुर्थी को व्रत रखे जाते हैं। इस दिन श्री गणेश की ही पूजा अर्चना की जाती है।


FILE


व्रत के दिन प्रात:काल से ही शुद्ध वस्त्र धारण करके गणेश जी की आरती, चालीसा और स्तोत्र आदि का पाठ करना चाहिए।


FILE


पूजा स्थल पर गणेश जी के नाम की चौकी बनाकर उसमें स्वास्तिक के चिन्ह बनाएं और मिट्टी या गोबर से बने हुए गणेश की स्थापना करके उस पर दूब, बेल पत्र, सुगंधित फूल, अक्षत, रोली, कलावा चढ़ाकर धूप, दीपक आदि से पूजन-अर्चन करें।


FILE


फिर गणेश जी की प्रसन्नता के लिए शुद्ध घी के बने 21 या 31 लड्डू, एक शुद्ध थाल अर्पित करें।


FILE


रात्रिकाल में गणेश जी की पुन: पूजा करके लड्डओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है और घर की सुख समृद्धि और सम्पन्नता के लिए गणेश जी से वरदान मांगा जाता है।


FILE


इस दिन गणेश जी के बारह नामों की पूजा की जाती है।

अंत में गणेश जी की आरती की जाती है

(समाप्त)
ये भी पढ़ें
'मैग्नेटिक हिल' का चमत्कार जानिए