मानो या ना मानो नजर लगती है
नजर उतारने का अचूक मंत्र
* नजर उतारने का अचूक मंत्र। * भगवती गायत्री की साधना कर मंत्र सिद्ध करें। * मोर के पंख से झाड़ने से उतरेगी नजर। ॐ नमो सत्य नाम आदेशगुरु कोॐ नमो नजर जहां पर पीर न जानीबोले छल सो अमरत बानीकहो नजर कहां ते आईयहां की ठौर तोहि कौन बताईकौन जात तेरा कहां ठामकिसकी बेटी कह तेरो नामकहां से उड़ी कहां को जायअब ही बस कर ले तेरी मायामेरी बात सुनो चित लाएजैसी होय सुनाऊं आयतेलिन तमोलिन चुहड़ी चमारीकायस्थनी खतरानी कुम्हारीमहतरानी राजा की रानीजाको दोष ताहि को सिर पड़ेजहार पीर नजर से रक्षा करेमेरी भक्ति गुरु की शक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।
उपरोक्त मंत्र को पढ़ते हुए मोर के पंख से बाल के सिर से पैर तक झाड़ दें। इस क्रिया से बालक की नजर उतर जाएगी और बालक स्वस्थ हो जाएगा।इसी प्रकार आप ग्रहण के दिन भगवती गायत्री की साधना कर मंत्र को सिद्ध कर लें फिर आप किसी भी बालक की नजर को झाड़ सकते हैं। अवश्य सफलता प्राप्त होगी। यह अचूक प्रयोग है। उपरोक्त मंत्र विश्वास के साथ करें। कार्य अवश्य होगा।