मां दुर्गा के अमोघ दिव्य सिद्ध मंत्र
चमत्कारिक देवी मंत्र से करें नवरात्रि पूजन
नवरात्रि सुख और समृद्घि देती है। नवरात्रि में नौ दिनों तक की गई मां की उपासना से जीव का कल्याण होता है। मां अंबा सभी जीवों की रक्षा करने वाली है। सृष्टि का संहार और पालन करने की अपार शक्ति उनके पास है। मां अपने भक्तों के लिए विशेष कृपालु होती है और अपने भक्तों के सारे कष्टों को दूर कर देती है। पेश है चमत्कारिक देवी मंत्रों पर विशेष सामग्री :भक्ति की प्राप्ति :नतेभ्य: सर्वदा भक्त्या चण्डिके दुरितापहे।रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।मंत्र जप संख्या 5000, हवन संख्या 2100, हवन सामग्री- घृत, मधु।
मंगल प्राप्ति :सर्वमंगमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते।मंत्र जप संख्या 10000, हवन संख्या 3100, हवन सामग्री- घृत, कमल गट्टा।