बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. There will be special blessings on these 4 zodiac signs on Hanuman Jayanti
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (13:54 IST)

Hanuman jayanti : हनुमान जयंती पर इन 4 राशियों पर रहेगी अंजनी पुत्र की विशेष कृपा, व्यापार और नौकरी में होगी तरक्की

Hanuman jayanti : हनुमान जयंती पर इन 4 राशियों पर रहेगी अंजनी पुत्र की विशेष कृपा, व्यापार और नौकरी में होगी तरक्की - There will be special blessings on these 4 zodiac signs on Hanuman Jayanti
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन मेष राशि में गुरुवादित्य योग के साथ ही मीन में त्रिग्रही योग भी बन रहा है। मंगल शनि की युति भी है। कुंभ राशि में शनि का शश राजयोग बन रहा है। चित्र नक्षत्र में वज्र योग का भी योग संयोग बन रहा है। ऐसे में 4 राशियों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा।
मेष राशि : मेष राशि वालों पर तो हनुमानजी और मंगल देव की कृपा बनी रहती है क्योकि उनकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था। हनुमान जयंती पर इस बार मंगलवार का ही संयोग है। ऐसे में आपके सारे संकट दूर होने वाले हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में पदोन्नति होगी। व्यापार का विस्तार होगा।
 
सिंह राशि : आपकी राशि का स्वामी सिंह है जिसके स्वाम सूर्यदेव मंगल की मेष राशि में विराजमान है। सूर्यदेव हनुमान जी के गुरु हैं इसलिए सिंह राशि वालों पर इस बार हनुमान जी विशेष कृपा रहने वाली है। वे संकटों से आपकी रक्षा करेंगे। उनकी कृपा से आप सुखद जीवन यापन करेंगे। नौकरी और करियर में तरक्की होगी। बजरंगबली के आशीर्वाद से आपको व्यापार में सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशि : आपकी राशि के स्वामी भी मंगल हैं। मेष राशि की तरह आप पर भी हनुमानजी की विशेष कृपा रहेगी। कठिन से कठिन कार्य संपन्न होगा। आपके अटके कार्य पूर्ण होंगे। धन संबंधी परेशानी दूर होगी। आपको मंगलवार का व्रत रखकर विधिवत पूजा करना चाहिए।
 
कुंभ राशि : आपकी राशि में शनि ग्रह के साथ मंगल ग्रह भी विराजमान हैं। शनिदेव के कारण शश नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसलिए आपको पर शनि के साथ ही हनुमानजी की भी कृपा रहेगी। आपको धन लाभ के मौके मिलेंगे। पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। संकटों का समाधान होगा।