प्रतिभाशाली होते हैं 'एस' (S) अल्फाबेट के लोग
अंग्रेजी का उन्नीसवां लेटर है एस। इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है उन पर सूर्य का प्रभाव होता है। भारतीय ज्योतिष में इस नाम के लोग कुंभ राशि के अंतर्गत आते हैं। जिस प्रकार S लेटर ऊपर और नीचे से खुला होता है ठीक उसी प्रकार इस लेटर के व्यक्ति भी खुले विचारों वाले होते हैं।
किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी इनके पास होता है। जहां से जो ज्ञान मिलता है उसे हासिल करने की कोशिश करते हैं इसलिए इस लेटर के नाम वाले व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं।