जानिए पितृ दोष के लक्षण...
जैसे कोई चिकित्सक अपने मरीज के लक्षणों को देख कर रोग का पता करता है, उसी प्रकार पितृ दोष से पीड़ित जातक की कुंडली का अध्ययन कर ग्रह उपचार के द्वारा पितृदोष का निवारण किया जा सकता है। ज्योतिष में सूर्य को पिता का कारक व मंगल को रक्त का कारक माना गया है। अतः जब जन्मकुंडली में सूर्य या मंगल, पाप प्रभाव में होते हैं तो पितृदोष का निर्माण होता है। इस प्रकार कुंडली से समझा जाता है कि जातक पितृदोष से युक्त है। यदि समय रहते, इस दोष का निवारण कर लिया जाए तो पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है। पितृ दोष से पीड़ित जातक के कुछ प्रमुख लक्षण दिखाई देते हैं :