• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Sleeping rules

क्या आप जानते हैं शयन के 5 नियम

शयन के 5 नियम
1 सदा पूर्व व दक्षिण की तरफ सिर करके सोना चाहिए। उत्तर या पश्चिम की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए।
2.  पूर्व की तरफ सिर करके सोने से बुद्धि प्राप्त होती है। दक्षिण की तरफ सिर करके सोने से आयु की वृद्धि होती है। पश्चिम की तरफ सिर करके सोने से मानसिक विकार प्राप्त होते है। उत्तर की तरफ सिर करके सोने से हानि होती है तथा आयु क्षीण होती है।

3 बांस या पलाश की लकड़ी से बने पलंग पर नहीं सोना चाहिए एवं सिर को नीचे लटका कर नहीं सोना चाहिए।

4 सोने से पहले ललाट से तिलक और सिर से पुष्प का त्याग कर देना चाहिए। 

5.  दिन में नहीं सोना चाहिए, दिन में सोने से रोग उत्पन्न होते हैं। सुश्रुत संहिता के अनुसार सभी ऋतुओं में दिन में सोना निषिद्ध है, परन्तु ग्रीष्म ऋतु में दिन में सोना निषिद्ध नहीं है।