शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Narendra Modi oath shubh muhurat
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (19:05 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 को शाम 07:15 पर ही क्यों ले रहे हैं शपथ?

narendra modi in NDA meet
PM Modi oath taking time: 9 जून को राजग संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह की दिनांक और समय को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है। पहले तारीख को बदला गया फिर समय को बदला गया। ऐसा क्या है कि मोदी जी 9 जून 2024 को शाम 07:15 पर ही शपथ लेना चाहते हैं?
 
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की थी और एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
  • 9 जून रविवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी।
  • नक्षत्र : पुनर्वसु नक्षत्र के बाद पुष्य नक्षत्र का संयोग है।
  • लग्न : वृश्चिक लग्न रहेगा।
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक रहेगा। इसलिए इस समय शपथ नहीं ले सकते।
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:17 से 07:37  तक रहेगा। 
  • सायाह्न सन्ध्या- शाम 07:18 से रात्रि 08:19 रहेगी। 
  • अमृत काल मुहूर्त- शाम 05:52 से 07:31 तक रहेगा।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कार्यकाल की ही भांति एक बार फिर प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के लिए वृश्चिक लग्न को चुना है, जो कि एक स्थिर राशि होने के साथ-साथ उनकी कुंडली के लग्न की राशि भी है। इसी के साथ ही इसे 'गुप्त रूप से कार्य करने वाली' राशि कहा जाता है। 9 जून दिन रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर जब प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेंगे तब वृश्चिक राशि को सप्तम भाव वृषभ से चार ग्रह गुरु, बुध, सूर्य और शुक्र देख रहे होंगे। सप्तम भाव चूंकि विपक्ष का होता है तो यह ज्योतिषीय संकेत इंडिया गठबंधन का उनके बड़े निर्णयों पर इस बार कुछ अवरोध पैदा करने की तरफ संकेत दे रहा है।